In a circular sent to all IPL franchises, the Indian cricket board notified that instead of a whopping Rs 20 crore, the 2020 champion team will now receive Rs 10 crore only. "The financial rewards have been reworked as a part of the cost cutting measures. The champions will get Rs 10 crore instead of Rs 20 crore. IPL prize money was distributed as follows - 20 crores for the winning team, 12.5 crores for the runners-up, followed by the third and fourth-placed teams receiving 8.75 crores each.
आईपीएल 2020 की विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलने वाले हैं। आइपीएल का 13वां सीजन जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 10 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआइ ने भी मार्च 2020 में इस बात की पुष्टि की थी। इस साल उपविजेता टीम को 12.50 करोड़ नहीं, बल्कि 6.25 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, प्लेऑफ में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी इस बार आधा ही इनाम मिलेगा।
#IPL2020 #IPL2020PrizeMoney #IPL2020Winner